रातों-रात गोरी हुईं ये बॉलीवुड हसीनाएं, काली से बनी हूर की परी
Babli Rautela
2025/06/08 15:52:29 IST
दीपिका की सर्जरी की चर्चा
दीपिका पादुकोण के बेदाग लुक ने सर्जरी की अफवाहों को हवा दी, हालांकि उन्होंने कभी पुष्टि नहीं की.
Credit: Social Mediaरेखा की चांदनी चमक
रेखा की पुरानी तस्वीरों में सांवला रंग दिखता था, लेकिन अब उनकी गोरी त्वचा चांद सा दमकता है.
Credit: Social Mediaशिल्पा शेट्टी का नया निखार
शिल्पा शेट्टी का रंग पहले से कहीं ज्यादा गोरा और चमकदार दिखता है, जिसने सबका ध्यान खींचा.
Credit: Social Mediaबिपाशा बसु की बदलती तस्वीरें
बिपाशा बसु की तस्वीरें उनके रंग में आए बदलाव की कहानी कहती हैं, जो चर्चा का विषय बनीं.
Credit: Social Mediaकाजोल का गोरा अवतार
काजोल पहले सांवली दिखती थीं, लेकिन अब उनकी गोरी त्वचा देख फैंस हैरान हैं.
Credit: Social Mediaचित्रांगदा सिंह की चमक
चित्रांगदा सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनका रंग अब पहले से ज्यादा निखरा हुआ लगता है.
Credit: Social Mediaसर्जरी या मेकअप का कमाल?
इन अभिनेत्रियों के बदले रंग ने सर्जरी की अटकलों को जन्म दिया, लेकिन सच्चाई मेकअप या लाइटिंग भी हो सकती है.
Credit: Social Mediaबॉलीवुड में गोरेपन की चाहत
गोरे रंग की चाहत बॉलीवुड में पुरानी है, जो इन हसीनाओं की बदलती तस्वीरों में झलकती है.
Credit: Social Media