'बिग बॉस 19' के पहले फाइनलिस्ट गौरव खन्ना की कितनी हैं संपत्ति?


Antima Pal
2025/11/28 19:49:38 IST

पहले कंटेस्टेंट बने

    वो बिग बॉस 19 के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं.

Credit: x

शो के हैं हाईएस्ट पेड एक्टर

    गौरव खन्ना शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.

Credit: x

बिग बॉस से कमाए करोड़ों

    अब वो ट्रॉफी जीतें या न जीतें वो बिग बॉस से करोड़ों रुपए कमाने वाले हैं.

Credit: x

असल लाइफ में भी हैं अमीर

    लेकिन असल लाइफ में भी एक्टर काफी अमीर हैं.

Credit: x

इतनी है नेटवर्थ

    गौरव खन्ना की कुल संपत्ति 2025 में अनुमानित रूप से 8 से 18 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.

Credit: x

ये है इनकम सोर्स

    ये रकम सिर्फ एक्टिंग से नहीं, बल्कि रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया पार्टनरशिप्स से इकट्ठी हुई है.

Credit: x

शो से करते थे इतनी फीस चार्ज

    टीवी इंडस्ट्री में सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार गौरव को 'अनुपमा' जैसे हिट शो के लिए प्रति एपिसोड 2-3 लाख रुपये मिलते थे.

Credit: x

'बिग बॉस 19' से करते हैं तगड़ी फीस चार्ज

    अब 'बिग बॉस 19' में वे शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.

Credit: x

अबतक कर चुके इतनी कमाई!

    15 हफ्तों के शो से उनकी कमाई ही 2.62 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है.

Credit: x
More Stories