भोले के भक्त सावन में जरूर सुने बाबा के ये गाने, भक्ति में झूम उठेंगे आप
Babli Rautela
03 Jul 2025
जय जय शिव शंकर
फिल्म वार (2019) का यह गाना ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार डांस के साथ शिव भक्ति का उत्साह जगाता है.
आदियोगी
आदियोगी गाना शिव के प्रथम योगी स्वरूप को दर्शाता है. इसकी मधुर धुन सावन की भक्ति को और गहरा करती है.
बम लहरी
कैलाश खेर का बम लहरी अपनी सशक्त धुन और भक्ति भाव के लिए मशहूर है, जो हर शिव भक्त की प्लेलिस्ट में होना चाहिए.
शिवजी चले पालकी सजाय के
देव आनंद की फिल्म वॉरंट (1975) का यह गाना अपनी सादगी और भक्ति भाव के लिए आज भी लोकप्रिय है.
नमो नमो शंकरा
केदारनाथ (2018) का नमो नमो शंकरा अपनी सुरीली धुन और भावपूर्ण बोलों के साथ शिव भक्तों का प्रिय है.
बोलो हर हर हर
अजय देवगन की शिवाय (2016) का यह गाना शिव की शक्ति और भक्ति का जोशपूर्ण चित्रण करता है.
शिव तांडव
बाजीराव मस्तानी का शिव तांडव गाना शिव के रौद्र रूप और भक्ति की गहराई को दर्शाता है.