India Daily Webstory

भोले के भक्त सावन में जरूर सुने बाबा के ये गाने, भक्ति में झूम उठेंगे आप


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/03 14:34:15 IST
Savan_(1)

जय जय शिव शंकर

    फिल्म वार (2019) का यह गाना ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार डांस के साथ शिव भक्ति का उत्साह जगाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(7)

आदियोगी

    आदियोगी गाना शिव के प्रथम योगी स्वरूप को दर्शाता है. इसकी मधुर धुन सावन की भक्ति को और गहरा करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(5)

बम लहरी

    कैलाश खेर का बम लहरी अपनी सशक्त धुन और भक्ति भाव के लिए मशहूर है, जो हर शिव भक्त की प्लेलिस्ट में होना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(4)

शिवजी चले पालकी सजाय के

    देव आनंद की फिल्म वॉरंट (1975) का यह गाना अपनी सादगी और भक्ति भाव के लिए आज भी लोकप्रिय है.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(6)

नमो नमो शंकरा

    केदारनाथ (2018) का नमो नमो शंकरा अपनी सुरीली धुन और भावपूर्ण बोलों के साथ शिव भक्तों का प्रिय है.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(3)

बोलो हर हर हर

    अजय देवगन की शिवाय (2016) का यह गाना शिव की शक्ति और भक्ति का जोशपूर्ण चित्रण करता है.

India Daily
Credit: Pinterest
Savan_(2)

शिव तांडव

    बाजीराव मस्तानी का शिव तांडव गाना शिव के रौद्र रूप और भक्ति की गहराई को दर्शाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories