'छठ' पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, हुईं वायरल!
Antima Pal
2025/10/28 18:23:16 IST
एक्ट्रेस ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें
इस बार 2025 की छठ पूजा पर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने कुछ खास करके सबको चौंका दिया.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
Credit: social mediaफैंस की नहीं हट पा रहीं नजरें
ये फोटोज छठ के थीम के साथ मिक्स हैं, लेकिन मोनालिसा का स्टाइल इतना हॉट है कि फैंस की नजरें उन पर से हट नहीं रही हैं.
Credit: social mediaभोजपुरी सिनेमा की क्वीन हैं मोनालिसा
मोनालिसा, जिनका असली नाम अंतरा बिस्वास है, भोजपुरी सिनेमा की क्वीन मानी जाती हैं.
Credit: social media'बिग बॉस' सीजन 10 में आ चुकीं नजर
वे 'बिग बॉस' सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं और टीवी सीरियल 'नजर' से घर-घर में पॉपुलर हुईं.
Credit: social mediaबड़ी संख्या में है फैन फॉलोइंग
भोजपुरी स्टार मोनालिसा की सोशल मीडिया पर काफ़ी बड़ी फॉलोइंग है.
Credit: social mediaतस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की आई बाढ़
ये तस्वीरें पोस्ट होते ही हजारों लाइक्स और कमेंट्स बटोरने लगीं.
Credit: social mediaफैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं हसीना
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर करती रहती हैं.
Credit: social media