साल 2025 के वो सपोर्टिंग एक्टर्स जिन्होंने लीड स्टार्स से छीनी स्पॉटलाइट


Babli Rautela
2025/12/24 16:35:07 IST

अभिषेक बनर्जी

    प्राइम वीडियो की स्टोलन में अभिषेक बनर्जी ने गौतम बंसल का रोल किया. एक कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर को उन्होंने इतनी गहराई दी कि फिल्म की इमोशनल कोर उनकी परफॉर्मेंस बन गई.

Credit: Social Media

ऊना चैपलिन

    इंटरनेशनल लेवल पर जेम्स कैमरन की अवतार: फायर एंड ऐश में ऊना चैपलिन ने ऐश पीपल की लीडर वरंग का रोल निभाया. एक ट्रॉमा से गुजरी विलेन को उन्होंने इमोशंस और पावर का परफेक्ट मिक्स देकर फिल्म की हाइलाइट बना दिया.

Credit: Social Media

रजत बेदी

    लंबे ब्रेक के बाद रजत बेदी आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड में जराज सक्सेना बनकर लौटे. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में उनका किरदार सबसे यादगार रहा.

Credit: Social Media

रणदीप हुड्डा

    सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा ने विलेन रणतुंगा उर्फ मुथुवेल करिकालन का रोल निभाया. एक बेरहम अपराधी की भूमिका में उनकी ब्रुटैलिटी और इंटेंसिटी ने फिल्म को नई ऊंचाई दी.

Credit: Social Media

राघव जुयाल

    आर्यन खान की ही सीरीज में राघव जुयाल ने एक महत्वपूर्ण सपोर्टिंग रोल निभाया. डांसर से एक्टर बने राघव की नैचुरल एक्टिंग और कॉमिक सेंस ने सीरीज को मजेदार बनाया.

Credit: Social Media

गुलशन देवैया

    ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कांतारा चैप्टर 1 में गुलशन देवैया ने राजा कुलशेखर का किरदार निभाया. कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करते हुए उन्होंने एक क्रूर और महत्वाकांक्षी राजा को इतनी बारीकी से पेश किया कि दर्शक उन्हें ही याद रख गए.

Credit: Social Media

रितेश देशमुख

    अजय देवगन की रेड 2 में रितेश देशमुख ने भ्रष्ट राजनेता मनोहर धनकर उर्फ दादा भाई का रोल प्ले किया. कॉमेडी से अलग इस नेगेटिव शेड में उनकी चालाकी और पावरफुल डायलॉग डिलीवरी ने सबको सरप्राइज किया.

Credit: Social Media

अक्षय खन्ना

    अक्षय खन्ना ने 2025 को अपना साल बना दिया. विक्की कौशल स्टारर छावा में मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में उनकी शांत लेकिन खतरनाक मौजूदगी ने सबको हैरान किया.

Credit: Social Media
More Stories