आयशा टाकिया की यह बेहतरीन फिल्में देख भूल जाएंगे हॉलीवुड


Babli Rautela
2025/04/10 11:16:44 IST

आयशा टाकिया

    अपनी आकर्षक स्क्रीन मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली आयशा टाकिया की फिल्मोग्राफी में युवा ऊर्जा और प्रभावशाली किरदारों का मिश्रण है.

Credit: Pinterest

अभय देओल के साथ डेब्यू

    आयशा ने अपनी पहली फिल्म में अभय देओल के साथ काम किया. यह फिल्म प्यार और रिश्तों पर अपने ताजा दृष्टिकोण के लिए जानी जाती है.

Credit: Pinterest

सोचा ना था

    उनके करियर की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने अनोखी कहानी और गानों के लिए पॉपुलैरिटी हासिल की.

Credit: Pinterest

टार्जन: द वंडर कार

    टार्जन: द वंडर कार, आयशा की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. जिसने रातों रात एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया.

Credit: Pinterest

डोर

    इस मल्टी-स्टारर फिल्म में, उन्होंने अपने हिस्से में एक मधुर और यादगार अभिनय करके अपनी अलग पहचान बनाई.

Credit: Pinterest

सलाम-ए-इश्क

    अनुराग कश्यप की डायरेक्टेड एक बहुत ही अनोखी और डार्क फिल्म है.

Credit: Pinterest

नो स्मोकिंग

    सलमान खान अभिनीत उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म, एक बड़ी व्यावसायिक सफलता थी.

Credit: Pinterest
More Stories