कौन है रेप केस में गिरफ्तार एक्टर आशीष कपूर?
Babli Rautela
2025/09/04 15:07:20 IST
आशीष कपूर
हिट टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर आशीष कपूर को बलात्कार के आरोप में पुणे से गिरफ्तार किया गया.
Credit: Pinterestहाउस पार्टी के दौरान किया रेप
गुरुग्राम की एक महिला ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त को दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान कपूर ने बाथरूम में उनका रेप किया.
Credit: Pinterestवीडियो का दावा
महिला ने दावा किया कि हमले का वीडियो रिकॉर्ड किया गया, लेकिन पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिली.
Credit: Pinterestपुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि कपूर फरार थे और पहले गोवा में देखे गए. पुणे में एक दोस्त के घर छिपे कपूर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
Credit: Pinterestआशीष कपूर का परिचय
17 अक्टूबर 1984 को दिल्ली में जन्मे कपूर ने इंटीरियर डिज़ाइनर से अभिनेता बनने तक का सफर तय किया. 'देखा एक ख्वाब' से उन्हें प्रसिद्धि मिली.
Credit: Pinterestटेलीविजन करियर
कपूर ने 'बंदिनी', 'सरस्वतीचंद्र', 'वो अपना सा', और 'मोलक्की' जैसे धारावाहिकों में काम किया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में निखिल के रोल से फेम कमाया.
Credit: Pinterestनिजी जीवन में उतार-चढ़ाव
कपूर का प्रियल गोर और इल्डा क्रोनी के साथ संबंध रहा. 2021 में टीवी प्रोड्यूसर पर्ल ग्रे से सगाई हुई, जो एक साल बाद टूट गई.
Credit: Social Mediaसोशल मीडिया से दूरी
गिरफ्तारी के बाद कपूर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया, जिससे उनके प्रशंसक हैरान हैं.
Credit: Pinterest