कौन हैं शाहरुख खान की होने वाली बड़ी बहू लारिसा बोनेसी? फोटोज वायरल


Antima Pal
2025/09/18 15:16:12 IST

लारिसा बोनेसी संग अफेयर की चर्चा

    आर्यन का नाम ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोनेसी से जोड़ा जा रहा है.

Credit: social media

'बड़ी बहू' का मिला टैग

    जिन्हें सोशल मीडिया पर 'होने वाली बड़ी बहू' कहा जा रहा है.

Credit: social media

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर छाईं

    हाल ही में आर्यन के डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर में लारिसा की ब्लैक गाउन वाली फोटोज वायरल हो गई हैं.

Credit: social media

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग पर दिए खूब पोज

    वह अलग-अलग पोज देती नजर आईं, जिससे अफवाहें और तेज हो गईं.

Credit: social media

ब्राजील में हुआ जन्म

    लारिसा बोनेसी का जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राजील में हुआ था.

Credit: social media

2011 में इंडस्ट्री में आई

    वह एक सफल मॉडल हैं और 2011 में मुंबई आकर इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा.

Credit: social media

'गो गोआ गॉन' थी डेब्यू फिल्म

    हिंदी सिनेमा में उनकी डेब्यू फिल्म 'गो गोआ गॉन' थी, जिसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे.

Credit: social media

इन फिल्मों में किया काम

    इसके अलावा, उन्होंने 'पेंटहाउस' और 'घाटी' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Credit: social media

6.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

    ब्रांड एंडोर्समेंट्स में भी लारिसा का जलवा है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Credit: social media
More Stories