दूसरी बार मां बनने वाली है TV की नागिन, दिया बड़ा हिंट!
Babli Rautela
14 Jan 2026
पोस्ट का मजेदार अंदाज
अनीता कैजुअल लुक में गहरी सोच में डूबी नजर आ रही हैं. वीडियो के टेक्स्ट से साफ लगता है कि वो 2026 के लिए दो ऑप्शंस पर विचार कर रही हैं – हॉट एंड सेक्सी रहना या फिर प्रेग्नेंट हो जाना!
पति रोहित रेड्डी का फनी रिएक्शन
अनीता के पति और बिजनेसमैन रोहित रेड्डी ने कमेंट में मजाकिया अंदाज में लिखा – 'Why is it mutually exclusive?' यानी दोनों ऑप्शंस को अलग-अलग क्यों माना जा रहा है? इससे पोस्ट और भी वायरल हो गई!
सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स
नेहा धूपिया ने लिखा, 'Pregnant is hot n sexy too !!!!' जबकि टीना दत्ता ने सलाह दी कि प्रेग्नेंसी वाला ऑप्शन चुनो. फैंस भी हंसते-हंसते कमेंट कर रहे हैं, कई तो सीधे पूछ रहे हैं, 'क्या सच में सेकंड बेबी आ रहा है?'
क्या ये सिर्फ मजाक है या रियल हिंट?
अनीता ने पहले भी ऐसे प्लेफुल पोस्ट्स किए हैं, लेकिन फैंस को लग रहा है कि ये दूसरी प्रेग्नेंसी का सूक्ष्म संकेत हो सकता है. अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है – ये बस मजे का पोस्ट लगता है!
अनीता की फैमिली बैकग्राउंड
अनीता और रोहित रेड्डी ने 14 अक्टूबर 2013 को गोवा में शादी की थी. उनका बेटा आरव रेड्डी (Aaravv Reddy) 2021 में पैदा हुआ था. वो मां बनने के बाद काफी खुश दिखती हैं और फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं.
फैंस का एक्साइटमेंट
सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं – 'सेकंड बेबी कन्फर्म!', '2026 में फैमिली बढ़ेगी!'. अनीता की कैंडिड और फनी नेचर की वजह से ये पोस्ट इतना पसंद आ रहा है.
पुरानी प्रेग्नेंसी यादें
अनीता ने 39 साल की उम्र में पहला बच्चा पैदा किया था और कहा था कि उम्र सिर्फ नंबर है. वो प्रेग्नेंसी को बहुत पॉजिटिवली लेती हैं.