कौन हैं जान्हवी को करोड़ो की Lamborghini देने वाली अनन्या बिड़ला?


Babli Rautela
2025/04/12 10:40:07 IST

बैंगनी लेम्बोर्गिनी

    जान्हवी कपूर आज अपनी नई Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder की वजह से चर्चा में हैं.

Credit: Instagram

अनन्या बिड़ला ने की गिफ्ट

    यह शानदार कार जान्हवी को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने गिफ्ट की है.

Credit: Instagram

गिफ्ट बॉक्स वायरल

    सोशल मीडिया पर कार के साथ अनन्या के नाम वाला गिफ्ट बॉक्स वायरल हो रहा है.

Credit: Instagram

कौन हैं अनन्या बिड़ला

    अनन्या, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं.

Credit: Instagram

अरबों की संपत्ति की मालकिन

    30 साल की अनन्या एक सफल बिजनेसवुमन हैं और अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं.

Credit: Instagram

सिंगिंग में कमाया नाम

    उन्होंने ‘होल्ड ऑन’ जैसे हिट इंग्लिश गाने गाए और सिंगिंग में नाम कमाया.

Credit: Instagram

स्वतंत्र माइक्रोफिन

    17 साल की उम्र में अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफिन शुरू कर अपनी काबिलियत दिखाई.

Credit: Instagram

ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएशन

    ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएशन करने वाली अनन्या को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

Credit: Instagram

फैशन सेंस

    अनन्या अपने फैशन और हुनर से हर किसी को प्रेरित करती हैं.

Credit: Instagram

अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ

    अनन्या बिड़ला की नेटवर्थ तकरीबन 13 बिलियन डॉलर बताई जाती है.

Credit: Instagram
More Stories