अक्षरा सिंह से लेकर आम्रपाली दुबे तक, अभी तक कुंवारी हैं भोजपुरी की ये हसीनाएं
Antima Pal
2025/02/18 22:39:11 IST
34 साल की उम्र में कुवांरी हैं अक्षरा
अक्षरा सिंह 34 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है.
Credit: social mediaपवन सिंह के साथ थे अफेयर के चर्चे
बता दें कि एक्ट्रेस का लंबे वक्त तक भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के साथ अफेयर रहा था.
Credit: social mediaखुलकर रखती हैं अपनी राय
अक्षरा हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए नजर आती हैं.
Credit: social mediaपॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Credit: social media38 साल की उम्र में भी आम्रपाली को नहीं मिला जीवनसाथी
आम्रपाली दुबे 38 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की.
Credit: social mediaदिनेश लाल यादव से है चक्कर चलने की खबरें
हालांकि अक्सर ये खबरें सामने आती हैं कि उनका भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव से अफेयर है.
Credit: social media34 साल की उम्र में काजल भी नहीं बनीं दुल्हन
एक्ट्रेस काजल राघवानी 34 साल की हो गई हैं और अभी तक सिंगल लाइफ जी रही हैं.
Credit: social mediaभोजपुरी सिनेमा की क्वीन हैं रानी
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहलाती हैं.
Credit: social media45 साल की उम्र में जी रहीं सिंगल लाइफ
रानी चटर्जी 45 साल की हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस अभी तक कुंवारी हैं.
Credit: social media