पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन के धांसू डायलॉग, खड़े हो जाएंगे रोंगटे


Babli Rautela
2024/11/27 14:38:43 IST

पुष्पा 2

    अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने रिलीज होते ही फैंस के बीच धूम मचा दी है.

Credit: Social Media

पुष्पा 2 के डायलॉग

    इस फिल्म के हर डायलॉग ने फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर दिया है.

Credit: Social Media

पहला डायलॉग

    ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर की शुरुआत का पहला डायलॉग है- ‘पुष्पा, ढाई अक्षर…नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा.’

Credit: Social Media

दूसरा डायलॉग

    दूसरा डायलॉग इसके मर्म को बयां करता है- ‘पुष्पा सिर्फ नाम नहीं है, पुष्पा मतलब ब्रांड.’

Credit: Social Media

तीसरा डायलॉग

    तीसरे डायलॉग सुन लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर है- ‘पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझे क्या! इंटरनेशनल है.’

Credit: Social Media

अल्लू अर्जुन का चौथा डायलॉग

    अल्लू अर्जुन एक सीन में श्रीवल्ली से कहते हैं- ‘पुष्पा मेरी वाइको है. जब पति अपने वाइको की सुने तो क्या होता है? पूरी दनिया को दिखाएगा.’

Credit: Social Media

'पुष्पा का उसूल करने का वसूल’

    एक डायलॉग है, ‘जो मेरे हक का पैसा है, वो चार आना हो या आठ आना. वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार पुष्पा का उसूल करने का वसूल.’

Credit: Social Media

फायर है नहीं… वाइल्ड फायर है

    एक सीन में अल्लू अर्जुन कहते हैं, ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या, फायर है नहीं… वाइल्ड फायर है.’

Credit: Social Media
More Stories