लुंगी के उपर कुर्ता पहन आलिया भट्ट ने देसी अवतार में मनाई दिवाली, Photos


Babli Rautela
2025/10/22 16:04:25 IST

आलिया भट्ट का दिवाली लुक

    इस बार दिवाली पर आलिया भट्ट ने अपने स्टाइल से सबको चौंका दिया.

Credit: Instagram

पेस्टल रंगों का जादू

    आलिया ने अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हल्की गुलाबी चिकनकारी कुर्ती चुनी, जिसमें नाजुक सफेद कढ़ाई और शीर पैनल थे.

Credit: Instagram

लुंगी स्टाइल

    उन्होंने पीच कलर के कुर्ते को लुंगी स्कर्ट की तरह पहनकर अपने लुक को अनोखा बनाया, जो स्टाइल में नया प्रयोग था.

Credit: Instagram

मिनिमल जूलरी

    रिया कपूर ने आलिया के लिए पर्ल-फ्लोरल चोकर और अंगूठियां चुनीं, जो उनके लुक को सादगी के साथ निखार रही थीं

Credit: Instagram

वॉर्म मेकअप

    आलिया का मेकअप वॉर्म और शानदार था, जिसमें ओस भरा बेस, विंग्ड आईलाइनर और गुलाबी होंठ शामिल थे.

Credit: Instagram

हेयरस्टाइल में गजरे की रौनक

    आधा ऊपर और आधा नीचे का हेयरस्टाइल, गजरों से सजा, उनके लुक को और भी खास बना रहा था.

Credit: Instagram

दिवाली सेलिब्रेशन की झलक

    रणबीर, शाहीन भट्ट और अयान मुखर्जी के साथ आलिया का यह लुक दिवाली की रौनक को और बढ़ा गया.

Credit: Instagram
More Stories