लुंगी के उपर कुर्ता पहन आलिया भट्ट ने देसी अवतार में मनाई दिवाली, Photos
Babli Rautela
22 Oct 2025
आलिया भट्ट का दिवाली लुक
इस बार दिवाली पर आलिया भट्ट ने अपने स्टाइल से सबको चौंका दिया.
पेस्टल रंगों का जादू
आलिया ने अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हल्की गुलाबी चिकनकारी कुर्ती चुनी, जिसमें नाजुक सफेद कढ़ाई और शीर पैनल थे.
लुंगी स्टाइल
उन्होंने पीच कलर के कुर्ते को लुंगी स्कर्ट की तरह पहनकर अपने लुक को अनोखा बनाया, जो स्टाइल में नया प्रयोग था.
मिनिमल जूलरी
रिया कपूर ने आलिया के लिए पर्ल-फ्लोरल चोकर और अंगूठियां चुनीं, जो उनके लुक को सादगी के साथ निखार रही थीं
वॉर्म मेकअप
आलिया का मेकअप वॉर्म और शानदार था, जिसमें ओस भरा बेस, विंग्ड आईलाइनर और गुलाबी होंठ शामिल थे.
हेयरस्टाइल में गजरे की रौनक
आधा ऊपर और आधा नीचे का हेयरस्टाइल, गजरों से सजा, उनके लुक को और भी खास बना रहा था.
दिवाली सेलिब्रेशन की झलक
रणबीर, शाहीन भट्ट और अयान मुखर्जी के साथ आलिया का यह लुक दिवाली की रौनक को और बढ़ा गया.