50 साल के अक्षय खन्ना आज भी कुंवारे, कभी इन हसीनाओं पर फिसला था दिल


Babli Rautela
2025/12/10 15:14:51 IST

अक्षय खन्ना

    ‘छावा’ के औरंगजेब और ‘धुरंधर’ के डकैत रहमान ने अक्षय खन्ना को नया स्टार बनाया. 50 की उम्र में करियर आसमान छू रहा है, लेकिन निजी जिंदगी में आज भी अकेले हैं.

Credit: Pinterest

करिश्मा कपूर

    90 के दशक में करिश्मा और अक्षय का नाम जोर-शोर से जुड़ा. रणधीर कपूर को अक्षय पसंद थे, रिश्ता लगभग पक्का हो चुका था. लेकिन बबीता कपूर को अक्षय का करियर स्थिर नहीं लगा.

Credit: Pinterest

ऐश्वर्या राय

    ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ताल’ की शूटिंग के दौरान अक्षय-ऐश की केमिस्ट्री सबने देखी. दोनों के बीच गहरी नजदीकियां बढ़ीं.

Credit: Pinterest

तारा शर्मा

    ऐश के बाद अक्षय का दिल तारा शर्मा पर आया. दोनों कुछ समय तक साथ रहे, लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला.

Credit: Pinterest

रिया सेन

    फिल्म ‘लव यू हमेशा’ के सेट पर अक्षय और रिया काफी करीब आए. साथ डिनर, साथ घूमना, खूब चर्चा हुई. लेकिन कुछ महीनों में ही यह रिश्ता खामोशी से खत्म हो गया.

Credit: Pinterest

श्रिया सरन

    अक्षय और श्रिया का अफेयर सबसे गंभीर माना जाता था. कहा गया कि दोनों शादी तक करने की सोच रहे थे. लेकिन परिवारों में कुछ अनबन हुई और अचानक ब्रेकअप हो गया.

Credit: Pinterest

उर्वशी शर्मा

    फिल्म ‘नकाब’ की शूटिंग में अक्षय-उर्वशी को लेकर खूब खबरें उड़ीं. डिनर डेट्स, लेट नाइट मीटिंग्स, सबकी नजर थी. लेकिन फिल्म खत्म होते ही दोनों के रास्ते अलग हो गए.

Credit: Pinterest
More Stories