निर्विरोध चुने जाने वाले मुकेश दलाल 35वें सांसद, लिस्ट में ये भी शामिल


निर्विरोध चुने जाने वाले भाजपा के पहले सांसद

    सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को वोटिंग के पहले ही सांसद चुन लिया गया है. वे चुनाव के पहले निर्विरोध सांसद चुने जाने वाले भाजपा के पहले सांसद हैं.

Credit: Photo Credit- Social Media

1980 में निर्विरोध चुने गए थे फारुख अब्दुल्ला

    फारुख अब्दुल्ला 1980 में श्रीनगर लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने गए थे. वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हैं. 1982 से कई मौकों पर वे जम्मू और कश्मीर के CM और 2009-14 तक केंद्रीय मंत्री रहे हैं.

Credit: Photo Credit- Social Media

2012 में कन्नौज से निर्विरोध चुनी गईं थीं डिंपल यादव

    मुकेश दलाल से करीब 12 साल पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने 2012 में कन्नौज लोकसभा सीट से निर्विरोध चुनाव जीता था.

Credit: Photo Credit- Social Media

1962 में निर्विरोध चुने गए थे वाईबी चव्हाण

    1962 में हुए उपचुनाव में वीईबी चव्हाण नासिक लोकसभा सीट से निर्विरोध सांसद चुने गये थे. 14 नवंबर 1966 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें भारत का गृह मंत्री नियुक्त किया था.

Credit: Photo Credit- Social Media

दलाल के पहले 34 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए

    18वीं लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने से पहले देश में 1951 से होने वाले लोकसभा चुनाव में 34 अन्य प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

Credit: Photo Credit- Social Media

निर्विरोध चुने जाने वालों में ये नेता शामिल

    1951 में देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले अन्य बड़े नेताओं में हरे कृष्ण महताब, टीटी कृष्णमाचारी, पीएम सईद और एससी जमीर शामिल हैं.

Credit: Photo Credit- Social Media

डिंपल समेत 9 प्रत्याशी उपचुनाव में जीते निर्विरोध

    समाजवादी पार्टी की नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 9 ऐसे नेता हैं, जो लोकसभा उपचुनाव में निर्विरोध सांसद चुने गए.

Credit: Photo Credit- Social Media

कब-कब कितने उम्मीदवार निर्विरोध जीते

    1957 में आम चुनाव में सबसे अधिक 7 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. इसके बाद 1951 और 1967 में पांच-पांच, 1962 में 3 और 1977 में 2 उम्मीदवार निर्विरोध जीते. 1971, 1980 और 1989 में एक-एक निर्विरोध सांसद चुने गए.

Credit: Photo Credit- Social Media

सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार चुने गए निर्दलीय

    1951 से देश में हो रहे आम चुनावों में सबसे ज्यादा अब तक कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं.

Credit: Photo Credit- Social Media
More Stories