जानें कौन हैं सबसे कम उम्र की दलित कैंडिडेट शाम्भवी चौधरी?
Avinash Kumar Singh
2024/03/31 12:45:27 IST
समस्तीपुर लोकसभा
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने शाम्भवी चौधरी को समस्तीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
Credit: Social mediaपिता
शांभवी चौधरी जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी हैं. शांभवी की शादी शायन कुणाल से हुई है.
Credit: Social media पढ़ाई
किशोर कुणाल की बहू शांभवी चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं.
Credit: Social mediaकिशोर कुणाल
पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सह महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव हैं.
Credit: Social mediaचिराग पासवान
बीते दिनों शांभवी चौधरी के पति सायण कुणाल ने चिराग पासवान से मुलाकात की थी. जिसके बाद शांभवी को टिकट मिला है.
Credit: Social mediaडायरेक्टर
शांभवी चौधरी मौजूदा समय में पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं.
Credit: Social mediaदादा
शांभवी चौधरी के दादा महावीर चौधरी कांग्रेस के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मंत्री रहे है.
Credit: Social media सामाजिक कामों
शांभवी चौधरी सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहती हैं और अब सियासत में नजर आएगी.
Credit: Social media