India Daily Webstory

पहली बार करने जा रहे हैं वोट? पहले नियम तो पढ़ लीजिए


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/19 07:34:22 IST
पर्ची बनवाएं और मतदान केंद्र का करें रुख

पर्ची बनवाएं और मतदान केंद्र का करें रुख

    अपने नाम की पर्ची बनवाएं और मतदान केंद्र की ओर जाएं.

India Daily
Credit: PTI
आईडी प्रूफ चेक कराएं

आईडी प्रूफ चेक कराएं

    मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी आपकी वोटर आईडी चेक करेगा. अगर वोटर आईडी नहीं है तो आप आधार कार्ड दिखा सकते हैं. साथ में वोटर लिस्ट की पर्ची भी.

India Daily
Credit: आईडी प्रूफ चेक कराएं
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर करें साइन

रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर करें साइन

    एक अधिकारी आपके हाथ की अंगुली पर स्याही लगाएगा. आपको एक पर्ची मिलेगी और एक रजिस्टर फॉर्म 17क पर आपको साइन करना होगा.

India Daily
Credit: PTI
ऐसे आएगा पोलिंग बूथ का नंबर

ऐसे आएगा पोलिंग बूथ का नंबर

    आप पर्ची लेकर एक और पीठासीन अधिकारी के पास जाइए. अपने हाथ पर लगी स्यासी दिखाई. इसके बाद ईवीएम की ओर बढ़िए.

India Daily
Credit: PTI
ईवीएम में कैसे करें वोट?

ईवीएम में कैसे करें वोट?

    EVM में आपके संसदीय क्षेत्र की राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिह्न नजर आएंगे. जिन्हें आप वोट देना चाहते हैं, वहां बैलेट के नीले बटन को प्रेस कर दीजिए. आपके पास नोटा चुनने का विकल्प भी होता है.

India Daily
Credit: PTI
वीवीपैट पर चेक कर लें अपनी पर्ची

वीवीपैट पर चेक कर लें अपनी पर्ची

    वीवीपैट मशीन की विंडो पर आपके वोट की पर्ची दिखेगी. इसे आप चेक कर सकते हैं.

India Daily
Credit: PTI
7 सेकेंड में छूमंतर हो जाती है पर्ची

7 सेकेंड में छूमंतर हो जाती है पर्ची

    यह पर्ची 7 सेकेंड में गायब हो जाएगी और सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिरेगी.

India Daily
Credit: PTI
और पड़ गया है आपका वोट

और पड़ गया है आपका वोट

    अब आपका वोट पड़ गया है. जाइए, दूसरों को भी वोट देने के लिए जागरूक कीजिए.

India Daily
Credit: PTI
More Stories