Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है,लेकिन पिछले कुछ चुनाव में अपने लुक्स के चलते चर्चा में आई पीली साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर नहीं दिख रहीं.
Credit: google
सोशल मीडिया पर वायरल
रीना द्विवेदी का ड्यूटी के दौरान चर्चा का विषय बनीं. विधानसभा चुनाव में पीली साड़ी पहने, आंखों पर सन ग्लास लगाए खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं
Credit: google
कहां है पीली साड़ी वाली मतदान अधिकारी?
एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल कर रहे हैं कि वो पीली साड़ी वाली मतदान अधिकारी की अब ड्यूटी कहां है?
Credit: google
लखनऊ की हैं रीना द्विवेदी
रीना द्विवेदी लखनऊ के गोमती नगर में रहती हैं और लोक निर्माण विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं.
Credit: google
अभी बूथ तय नहीं
रीना ने बताया कि 20 अप्रैल के बाद लिस्ट आ जाएगी. उसके बाद ही पता चलेगा कि इस बार उनकी ड्यूटी कहां लगाई गई है. अभी बूथ तय नहीं हुआ है.
Credit: google
2019 लोकसभा चुनाव हुईं वायरल
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ से ईवीएम लेकर जाते हुए पीली साड़ी पहने हुए एक मैडम की फोटो काफी वायरल हुई थी.
Credit: google
2022 विधानसभा चुनाव
2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें मोहनलालगंज के बूथ पर देखा गया. अब लोग देखते ही सेल्फी लेते हैं और पीली साड़ी वाली मैडम कहते हैं.
Credit: google
इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स
रीना द्विवेदी का ग्लैमरस लुक लोगों को काफी पसंद आता है. इंस्टाग्राम पर भी इन्हें लोग फॉलो करते हैं.
Credit: google
ट्रेंड के हिसाब से पहनती हैं कपड़े
रीना द्विवेदी अपने नए लुक के साथ हैरान करती रहती है. रीना ट्रेंड फॉलो करती है, वह चलन के हिसाब से अपने के ड्रेस तैयार करवाती है.