India Daily Webstory

कौन हैं योगी के गढ़ में रवि किशन को चुनौती देने वाली काजल निषाद?


India Daily Live
India Daily Live
2024/04/08 14:52:50 IST
'लापतागंज' से फेमस हुईं काजल निषाद

'लापतागंज' से फेमस हुईं काजल निषाद

    काजल निषाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक नामी हस्ती हैं. 2009 में कॉमेडी टीवी सीरियल 'लापतागंज' में चमेली के किरदार से काफी फेमस हुईं. इसके बाद भोजपुरी फिल्मों 'शादी ब्याह' फिल्म में काम किया.

India Daily
Credit: google
भोजपुरी फिल्मों की हैं मशहूर एक्ट्रेस

भोजपुरी फिल्मों की हैं मशहूर एक्ट्रेस

    इसके बाद वो लगातार टीवी सीरियल, शो और भोजपुरी फिल्मों में अपने काम और किरदार जरिए छाप छोड़ती चली गई.

India Daily
Credit: google
कच्छ की रहने वाली हैं काजल

कच्छ की रहने वाली हैं काजल

    मूलरूप से गुजरात के कच्छ की रहने वाली काजल निषाद करियर संवारने के लिए मुंबई आ गईं और लगातार फिल्म और शोज में काम करते हुए अपना मुकाम हासिल किया.

India Daily
Credit: google
भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद से शादी

google

    काम के दौरान काजल निषाद की मुलाकात गोरखपुर के रहने वाले भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर संजय निषाद से हुई, बाद में दोनों ने शादी कर ली. दोनों को दो बच्चे हैं.

India Daily
Credit: भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद से शादी
कांग्रेस से की राजनीतिक की शुरुआत

कांग्रेस से की राजनीतिक की शुरुआत

    काजल निषाद ने 2012 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से बतौर कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर किया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.  

India Daily
Credit: google
2021 में समाजवादी पार्टी में हुईं शामिल

2021 में समाजवादी पार्टी में हुईं शामिल

    इसके बाद काजल निषाद फिर से फिल्मों में सक्रिय हो गईं, लेकिन 2021 में अचानक सपा में शामिल हो गईं और 2022 विधानसभा चुनाव में गोरखपुर की कैंपियरगंज चुनाव लड़ीं. हालांकि वो चुनाव हार गईं.

India Daily
Credit: google
अखिलेश यादव ने  जताया भरोसा

अखिलेश यादव ने जताया भरोसा

    अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए बीजेपी के रवि किशन के खिलाफ गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.

India Daily
Credit: google
More Stories