
कौन हैं शशांक मणि त्रिपाठी, BJP ने देवरिया से टिकट देकर चौंका दिया
India Daily Live
2024/04/16 12:06:29 IST

देवरिया लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है
Credit: Social Media
कौन हैं शशांक मणि?
कई बड़े दावेदारों के बीच शशांक मणि त्रिपाठी का बाजी मार ले जाना काफी चौंकाने वाला है
Credit: Social Media
कट गया टिकट
मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को ज्यादा उम्र की वजह से बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है
Credit: Social Media
लेखक
शशांक मणि त्रिपाठी एक लेखक हैं और वह पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हैं
Credit: Social Media
संस्थापक
वह जागृति यात्रा के संस्थापक और जागृति एंटरप्राइज सेंटर के संचालक भी हैं
Credit: Social Media
किताब का नाम
शशांक मणि अपनी चर्चित किताब Middle of Diomond INDIA की वजह से जाने जाते हैं
Credit: Social Media
देवरिया पर दावा
इसके अलावा भी वह कई किताबें लिख चुके हैं और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं
Credit: Social Media
आईआईटियन
शशांक मणि लेखक और नेता बनने से पहले IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग भी कर चुके हैं
Credit: Social Media
मजबूत परिवार
वह देवरिया के पूर्व सांसद प्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे हैं और कुछ समय से चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे
Credit: Social Media