कौन हैं शशांक मणि त्रिपाठी, BJP ने देवरिया से टिकट देकर चौंका दिया


देवरिया लोकसभा सीट

    उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है

Credit: Social Media

कौन हैं शशांक मणि?

    कई बड़े दावेदारों के बीच शशांक मणि त्रिपाठी का बाजी मार ले जाना काफी चौंकाने वाला है

Credit: Social Media

कट गया टिकट

    मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को ज्यादा उम्र की वजह से बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया है

Credit: Social Media

लेखक

    शशांक मणि त्रिपाठी एक लेखक हैं और वह पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हैं

Credit: Social Media

संस्थापक

    वह जागृति यात्रा के संस्थापक और जागृति एंटरप्राइज सेंटर के संचालक भी हैं

Credit: Social Media

किताब का नाम

    शशांक मणि अपनी चर्चित किताब Middle of Diomond INDIA की वजह से जाने जाते हैं

Credit: Social Media

देवरिया पर दावा

    इसके अलावा भी वह कई किताबें लिख चुके हैं और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं

Credit: Social Media

आईआईटियन

    शशांक मणि लेखक और नेता बनने से पहले IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग भी कर चुके हैं

Credit: Social Media

मजबूत परिवार

    वह देवरिया के पूर्व सांसद प्रकाश मणि त्रिपाठी के बेटे हैं और कुछ समय से चुनाव की तैयारी भी कर रहे थे

Credit: Social Media
More Stories