अगर किस्मत नहीं दे रही साथ तो मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, बनेंगे बिगड़े काम
मंगलवार का महत्व
मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है और इस दिन किए उपाय जल्दी फल देते हैं.
सुबह की पूजा विधि.
स्नान के बाद हनुमान मंदिर जाकर घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
चोला और भोग
हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं.
आर्थिक संकट का उपाय
मंगलवार को बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाने से धन संबंधी परेशानी कम होती है.
दान का महत्व
अगर बंदर न मिलें तो यही चीजें किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें.
बच्चों की परेशानी का उपाय
घर में बच्चा ज्यादा रोता है तो उसके बिस्तर के नीचे नीलकंठ का पंख रखें.
राम रक्षा स्तोत्र पाठ
मंगलवार को राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है.
शाम की विशेष पूजा
शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला अर्पित करें.
बुरी नजर से बचाव
जौ के आटे, काले तिल और तेल से बनी रोटी को गुड़ लगाकर भैंस को खिलाएं.
लगातार उपाय का फल
इन उपायों को नियम से करने पर बिगड़े काम बनने लगते हैं और संकट दूर होते हैं.
संबंधित विशेषज्ञ से लें सलाह
किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें.