इस प्राइवेट बैंक को हुआ जबरदस्त मुनाफा, अब धमाल मचाएगा 26 रुपए का यह शेयर

Yes Bank ने Q4 के नतीजे जारी कर दिए हैं, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 123% का जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

India Daily Live
Published :Saturday, 27 April 2024
Updated :27 April 2024, 08:04 PM IST
फॉलो करें:

466 करोड़ के घोटाले के बाद जिस बैंक के शेयर ने निवेशकों को कंगाल कर दिया था, लगता है अब उस बैंक के दिन बहुरने लगे हैं. हम बात कर रहे हैं येस बैंक (Yes Bank). वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी को 123% (451 करोड़) का जबरदस्त मुनाफा हुआ है. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की  इसी तिमाही में बैंक को 202 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

NPA भी घटा
यही नहीं कंपनी के नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) में भी भारी गिरावट आई है. मार्च तिमाही मं कंपनी का एनपीए पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 2.2 प्रतिशत गिरकर 1.7 प्रतिशत रहा. इसके अलावा कंपनी का नेट एनपीए 0.6 प्रतिशत रहा. यानी बैंक के नेट एनपीए में सालाना आधार पर 0.80 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

NII भी 2 प्रतिशत बढ़ा
जारी नतीजों के मुताबिक, बैंक को ब्याज से होने वाली आय में भी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस वित्त वर्ष में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 2153 करोड़ रही जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2105 करोड़ थी.

इसके अलावा बैंक का नेट एडवांस सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत बढ़कर 2.27 लाख करोड़ रहा. इसके अलावा बैंक का कुल डिपॉजिट 22.5 प्रतिशत बढ़कर 2.6 लाख करोड़ और CASA 30.9 प्रतिशत रहा.

हालांकि बैंक को ब्याज से होने वाली कुल आय का मार्जिन पिछले वित्त वर्ष में हुए 2.8 प्रतिशत के मुकाबले 2.4 प्रतिशत रहा. रफ्तार से 

भाग रहा येस बैंक का शेयर
शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 1.89 प्रतिशत चढ़कर 26.44 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले 1 महीने में यह शेयर 12 प्रतिशत और पिछले एक साल में 65 प्रतिशत चढ़ा है. पिछले कुछ सत्रों में इस शेयर में दमदार खरीदारी देखने को मिल रही है.