गर्लफ्रेंड के पिता ने घर बुलाकर लड़के को मारीं चार गोली, बीटेक छात्र की मौत

गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक में बनी एक हाई-राइस बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

India Daily Live
Published :Sunday, 28 April 2024
Updated :28 April 2024, 08:13 PM IST
फॉलो करें:


दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार को एक शख्स ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड को घर बुलाया और उस पर गोली चला दी, जिससे उस लड़के की मौत हो गई. मृतक बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था और गाजियाबाद के ABES कॉलेज में पढ़ रहा था.

पूरा मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक का है. यहां बनी एक हाई-राइस बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर सुबह करीब 3.30 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पैरामाउंट सिम्फिनी सोसाइटी का मामला

मामले की जानकारी पुलिस ने बताया कि मृतक विपुल वर्मा (23) पैरामाउंट सिम्फिनी सोसाइटी की 7वीं मंजिल पर रहता था. इसी सोसाइटी के 14वें फ्लोर पर उसकी गर्लफ्रेंड रहती थी. उसकी गर्लफ्रेंड (22) नोएडा की एक प्राइवेट में काम करती थी और विपुल ABES कॉलेज में पढ़ता था. दोनों बलिया के रहने वाले थे और पिछले 8 साल से एक दूसरे को जानते थे. वे बेंगलुरु और दिल्ली में भी एक साथ रहे थे.

हत्या कर खुद किया पुलिस को फोन

वहीं लड़की के पिता और आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड हैं और अभी साउथ दिल्ली की एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म में काम करते हैं. राजेश ने विपुल को चार गोली मारीं और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.

क्यों की हत्या
राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया विपुल उनकी बेटी को इसी और शख्स से बात करने के लिए परेशान कर रहा था. इस शख्स की हाल ही में उनकी बेटी से से दोस्ती हुई थी जिसके कारण उसकी विपुल से अनबन हो गई थी.

इसके बाद लड़की ने अपने रिश्तेदार को बेंगलुरु बुलाया और पूरा मामला बताया. उस रिश्तेदार ने इस बात को लड़की के पिता को राजेश कुमार सिंह को बता दिया. इसके बाद राजेश अपनी बेटी को लेने उसके फ्लैट पर आए.

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे राजेश सिंह ने विपुल को इस मुद्दे पर बात करने के लिए अपनी बेटी के फ्लैट पर बुलाया. कुछ ही मिनटों में विपुल वहां पहुंच गया. बातचीत के दौरान सिंह को विपुल पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया और बाद में दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई राजेश ने अपनी पिस्तौल निकाली और एक के बाद एक विपुल को चार गोली मारीं.

गाजियाबाद की वेव सिटी की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, 'आरोपी ने बताया है कि उसने क्रोध में आकर ऐसा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार विपुल को चार गोलियां लगी हैं. विपुल के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.'

विपुल के परिवार ने किया आरोपों का खंडन
वहीं मृतक विपुल के परिवार ने आरोप लगाया कि लड़की ही विपुल को परेशान करती थी. विपुल के पिता बृजेश कुमार वर्मा ने कहा, 'वह बहुत ही होनहार छात्र था..एक रिश्तेदार ने फोन कर मुझे बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है...जब में वहां पहुंचा तो उसकी लाश शवगृह में रखी थी. उसकी हत्या की गई...मुझे न्यायपालिका और योगी सरकार पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा.'