कौन है बाबा वेंगा, जिनकी भविष्यवाणी होती है सच!
Shanu Sharma
2024/10/27 10:20:02 IST
भविष्य देखने का दावा
दुनिया में कई लोगों ने भविष्य देखने का दावा किया है.
Credit: Social Mediaबाबा वंगा लोकप्रिय
जिसमें से बाबा वंगा का नाम काफी लोकप्रिय है.
Credit: Social Mediaपूर्ण दृष्टिबाधित
बाबा वंगा एक पूर्ण दृष्टिबाधित महिला थी, जिनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था.
Credit: Social Mediaनास्त्रेदमस का एक रूप
बाबा वंगा को बाल्कन के नास्त्रेदमस का एक रूप माना जाता है.
Credit: Social Mediaअपनी मृत्यु की भविष्यवाणी
इन्होंने वैश्विक घटनाओं के साथ-साथ अपनी मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी. जो की सच हुआ था.
Credit: Social Mediaकई भविष्यवाणियां सच
बाबा वंगा द्वारा की गई द्वितीय विश्व युद्ध,चेरनोबिल आपदा, जोसेफ स्टालिन की मृत्यु समेत अन्य कई भविष्यवाणियां सच हुई है.
Credit: Social Media2025 की भविष्यवाणी
उन्होंने आने वाले साल 2025 को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की है.
Credit: Social Media2025 से सर्वनाश की शुरुआत
जिसमें उन्होंने कहा है कि सर्वनाश 2025 की शुरुआत में शुरू हो सकता है.
Credit: Social Mediaभू-राजनीतिक तनाव
इस साल को भू-राजनीतिक तनावों का साल बताया है.
Credit: Social Media