रील या रियल, 9 साल के अभिनव को लेकर क्यों हुआ बवाल?
India Daily Live
2024/09/11 11:33:58 IST
कथावचक अभिनव अरोड़ा
देश के सबसे छोटे कथावचक अभिनव अरोड़ा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Credit: Social Mediaकौन हैं अभिनव अरोड़ा?
जानकारी के मुताबिक अभिनव अरोड़ा महज 9 साल के हैं और कक्षा 5वीं में पढ़ते हैं.
Credit: Social Media9 साल के हैं अभिनव
इतनी कम उम्र में भी अभिनव को कई शास्त्रों और वेदों का ज्ञान है. अभिनव के पिता फेमस लेखक टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा हैं.
Credit: Social Mediaकृष्ण भक्त अभिनव!
अभिनव ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वह सुबह 3:30 बजे उठता है. इस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है.
Credit: Social Mediaकैसे होती है अभिनव की पढ़ाई?
अभिनव सुबह 4 बजे उठता है और 6:30 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा करता है. 7:30 बजे अपने घर पर बाल गोपाल को भोग लगाकर स्कूल जाता है.
Credit: Social Mediaसबसे छोटे कथावाचक
अभिनव देश के सबसे छोटे कथावाचक हैं. वे खुद को बलराम मानते हुए भगवान श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.
Credit: Social Mediaक्यों वायरल हुए अभिनव?
हाल ही में गणपति की मूर्ति के सामने रोते हुए अभिनव का वीडियो वायरल हो रहा है,
Credit: Social Mediaवीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में अभिनव गणेश जी को लड्डू खिलाते हुए रो रहे तभी एक शख्स प्रतिमा को लेने आता है.
Credit: Social Mediaअभिनव के वीडियो पर बवाल
अभिनव उस पर भड़क जाते हैं. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: Social Mediaलोगों ने की तारीफ
इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने अभिवन के भक्ति की तारीफ की कुछ ने उनकी आलोचना शुरू कर दी.
Credit: Social Media