रील या रियल, 9 साल के अभिनव को लेकर क्यों हुआ बवाल?


India Daily Live
2024/09/11 11:33:58 IST

कथावचक अभिनव अरोड़ा

    देश के सबसे छोटे कथावचक अभिनव अरोड़ा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Credit: Social Media

कौन हैं अभिनव अरोड़ा?

    जानकारी के मुताबिक ​अभिनव अरोड़ा महज 9 साल के हैं और कक्षा 5वीं में पढ़ते हैं.

Credit: Social Media

9 साल के हैं अभिनव

    इतनी कम उम्र में भी अभिनव को कई शास्त्रों और वेदों का ज्ञान है. अभिनव के पिता फेमस लेखक टेड स्पीकर तरुण राज अरोड़ा हैं.

Credit: Social Media

कृष्ण भक्त अभिनव!

    अभिनव ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि वह सुबह 3:30 बजे उठता है. इस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है.

Credit: Social Media

कैसे होती है अभिनव की पढ़ाई?

    अभिनव सुबह 4 बजे उठता है और 6:30 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा करता है. 7:30 बजे अपने घर पर बाल गोपाल को भोग लगाकर स्कूल जाता है.

Credit: Social Media

सबसे छोटे कथावाचक

    अभिनव देश के सबसे छोटे कथावाचक हैं. वे खुद को बलराम मानते हुए भगवान श्रीकृष्ण को छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.

Credit: Social Media

क्यों वायरल हुए अभिनव?

    हाल ही में गणपति की मूर्ति के सामने रोते हुए अभिनव का वीडियो वायरल हो रहा है,

Credit: Social Media

वीडियो हुआ वायरल

    इस वीडियो में अभिनव गणेश जी को लड्डू खिलाते हुए रो रहे तभी एक शख्स प्रतिमा को लेने आता है.

Credit: Social Media

अभिनव के वीडियो पर बवाल

    अभिनव उस पर भड़क जाते हैं. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Credit: Social Media

लोगों ने की तारीफ

    इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने अभिवन के भक्ति की तारीफ की कुछ ने उनकी आलोचना शुरू कर दी.

Credit: Social Media
More Stories