एक झटके में सब खत्म...हादसे के बाद वायनाड के गांव की हिला देने वाली तस्वीरें वायरल


India Daily Live
2024/08/01 12:14:18 IST

भूस्खलान

    सोमवार को केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलान के बाद चार गांव पूरी तरह साफ हो गया है. जिससे मुंडाक्काई, चूरालमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांव प्रभावित हुए हैं.

Credit: Twitter

लोगों की मौत

    वायनाड में नेचुरल वायनाड में नेचुरल डिजास्टर की वजह से अब तक 256 लोगों की मौत होने की जानकारी आई है. वहीं, लोगों की घायल और मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Credit: Twitter

रेस्क्यू ऑपरेशन

    इस हादसे में अब तक 3 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. भारी बारिश के बीच कीचड़ और चट्टानों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आ रही है.

Credit: Twitter

कार और अन्य गाड़ी

    कई जगहों पर कई कार और अन्य गाड़ियां कीचड़ और बोल्डर्स के बीच फंसी हुई है. 

Credit: Twitter

भूस्खलन से मची तबाही

    भूस्खलन से मची तबाही के कार इमारतें ढह गई हैं. सड़कों और गलियो में बड़े-बड़े पत्थर कीचड़ भरा पड़ा है.

Credit: Twitter

अस्पताल

    भूस्खलन के वजह से जिले के अस्पताल में दर्द का मंजर था. फर्श पर रखे शवों को देख अपने प्रियजनों को खोज रहे हैं.

Credit: Twitter

झरनों के लिए था मशहूर

    ये जगहें अपनी खूबसूरती और झरनों के लिए मशहूर था लेकिन अब यह किसी कब्रिस्तान से कम नहीं लग रहे हैं.

Credit: Twitter

वायनाड जिला

    इस खौफनाक हादसे की वजह से वायनाड जिले के मुंडाक्काई और चूरालमाला गांव पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं.

Credit: Twitter

NDRF

    NDRF, SDRF और कई स्थानीय एजेंसियों के बचावकर्मी लोगों को खोजने और बचाव कार्य करने में लगे हुए हैं.

Credit: Twitter
More Stories