एक शो के लिए कितना चार्ज करता है डॉली चायवाला?
India Daily Live
2024/09/04 09:54:22 IST
काफी पॉपुलर हैं डॉली चायवाला
इन दिनों डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं.
Credit: Social Mediaडॉली चायवाला
अपने स्वैग के कारण फेमस हुए डॉली चायवाला किसी शो में जाने का कितना चार्ज करते हैं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Social Mediaकैसे फेमस हुआ डॉली चायवाला?
हैदराबाद में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद से डॉली चायवाला काफी फेमस हो चुके हैं.
Credit: Social Mediaखूब पसंद करते हैं लोग
डॉली चायवाला अब कार्यक्रमों और समारोहों में लोगों की पहली पसंद बन गए हैं. उन्हें देश-विदेश से लोग बुलाते हैं.
Credit: Social Mediaफूड ब्लॉगर का दावा
हाल ही में एक फूड ब्लॉगर, जो डॉली को अपने शो में इनवाइट करना चाहता थे लेकिन उनका चार्ज सुनकर ब्लॉगर के होश उड़ गए.
Credit: Social Media5 लाख रुपये चार्ज करते हैं डॉली चायवाला
तैयब फखरुद्दीन की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में खुलासा किया गया कि डॉली चायवाला 2,000 दीनार. यानी 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
Credit: Social Media अतरंगी अंदाज
डॉलीचाय वाला अपने अतरंगी अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी फेमस है.
Credit: Social Mediaरजनीकांत स्टाइल
डॉलीचाय वाला पहले लोगों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं फिर उन्हें रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैैं. अपने स्वैग के कारण डॉली फेमस हैं.
Credit: Social Mediaसेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने
कई सेलिब्रिटी भी डॉली की चाय के दीवाने हैं और उनकी टपरी पर चाय पीने आते हैं.
Credit: Social Mediaनागपुर में डॉली टपरी
डॉली पिछले 16 सालों से वो महाराष्ट्र के नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं. अच्छे लोग इनके चाय की मुरीद है.
Credit: Social Media