WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान! देने पड़ेंगे पैसे
मुफ्त बैकअप
दरअसल, अभी तक WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट का बैकअप लेना मुफ्त था.
Credit: ________________________
गूगल आपको बैकअप के लिए फ्री में स्पेस देता है. लेकिन अब ये फ्री वाला मामला खत्म होने वाला है. उदाहरण के लिए जैसे गूगल ड्राइव पर आप पर आप अपना पर्सनल डाटा रखते हैं.
Credit: ________________________
15 जीबी का फ्री स्टोरेज
अब एंड्रॉयड यूजर्स को एक गूगल अकाउंट में जो 15 जीबी का फ्री स्टोरेज मिलता है उसी में WhatsApp चैट का बैकअप भी काउंट होगा.
Credit: ________________________
गूगल वन का सब्सक्रिप्शन
आसान शब्दों में कहें तो गूगल एक जीमेल अकाउंट के लिए 15 जीबी का फ्री स्टोरेज देता है. इससे ज्यादा स्टोरेज के लिए आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
Credit: ________________________
IOS यूजर्स
आपको बता दें कि IOS यूजर्स के व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए पहले से ही पैसा दे रहे हैं. एप्पल यूजर्स को आई क्लाउड पर सिर्फ 5 जीबी फ्री स्टोरेज मिलता है. इससे ज्यादा के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं.
Credit: ________________________
गूगल की ओर से कहा गया है कि दिसंबर महीने से व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए नई पॉलिसी को रोलआउट कर दिया जाएगा.
Credit: ________________________
और अगले साल की शुरुआत में सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैट बैकअप की नई पॉलिसी लागू हो जाएगी.
Credit: ________________________
कुल मिलाकर अब अगर एंड्रॉइड यूजर हैं और व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेना चाहते हैं तो अगले कुछ महीनों में इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे.
Credit: ________________________
View More Web Stories