ये थीं मुगल साम्राज्य की सबसे अमीर रानियां


2023/11/21 11:04:39 IST

    1526 में इस साम्राज्य की बाबर ने स्थापना की थी. आपने इस साम्राज्य के राजाओं के बारे में तो पढ़ा होगा लेकिन के बारे में नहीं.

Credit: ________________________

    आज हम आपको मुगल साम्राज्य की अमीर रानियों के बारे में बताएंगे जिनके अमीरी के चर्चे उस दौर में हुआ करते थे.

Credit: ________________________

नूरजहां

    नूरजहां के चर्चे मुगल काल में खूब हुआ करते थे. वो जहांगीर की पसंदीदा पत्नी थी. वो मुगल साम्राज्य सबसे अमीर और ताकतवर रानी थी.

Credit: ________________________

मुमताज

    मुमताज मुगल साम्राज्य की अमीर रानियों में एक थी. उन्ही की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था.

Credit: ________________________

सलीमा सुल्तान

    सलीमा सुल्तान अकबर की बीवी थी. उस दौर में उनके खूब चर्चे हुआ करते थे. मुगल साम्राज्य में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान था.

Credit: ________________________

जहाँआरा बेगम

    मुगल काल के दौरान जहाँआरा बेगम के खूब चर्चे हुआ करते थे. वो शाहजहां की बड़ी बेटी थी.

Credit: ________________________

रोशनआरा बेगम

    रोशनआरा बेगम, शाहजहां की तीसरी बेटी थी. औरंगजेंब के शासनकाल में उसके हाथों में खूब पावर थी. उसी की मदद से भाई औरंगजेब बादशाह बना था. 

Credit: ________________________

    यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.

Credit: ________________________

View More Web Stories