ये थीं मुगल साम्राज्य की सबसे अमीर रानियां
1526 में इस साम्राज्य की बाबर ने स्थापना की थी. आपने इस साम्राज्य के राजाओं के बारे में तो पढ़ा होगा लेकिन के बारे में नहीं.
Credit: ________________________
आज हम आपको मुगल साम्राज्य की अमीर रानियों के बारे में बताएंगे जिनके अमीरी के चर्चे उस दौर में हुआ करते थे.
Credit: ________________________
नूरजहां
नूरजहां के चर्चे मुगल काल में खूब हुआ करते थे. वो जहांगीर की पसंदीदा पत्नी थी. वो मुगल साम्राज्य सबसे अमीर और ताकतवर रानी थी.
Credit: ________________________
मुमताज
मुमताज मुगल साम्राज्य की अमीर रानियों में एक थी. उन्ही की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था.
Credit: ________________________
सलीमा सुल्तान
सलीमा सुल्तान अकबर की बीवी थी. उस दौर में उनके खूब चर्चे हुआ करते थे. मुगल साम्राज्य में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान था.
Credit: ________________________
जहाँआरा बेगम
मुगल काल के दौरान जहाँआरा बेगम के खूब चर्चे हुआ करते थे. वो शाहजहां की बड़ी बेटी थी.
Credit: ________________________
रोशनआरा बेगम
रोशनआरा बेगम, शाहजहां की तीसरी बेटी थी. औरंगजेंब के शासनकाल में उसके हाथों में खूब पावर थी. उसी की मदद से भाई औरंगजेब बादशाह बना था.
Credit: ________________________
यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. हम इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करते.
Credit: ________________________
View More Web Stories