LIC नहीं है ये है दुनिया की बड़ी इंश्योरेंस कंपनी
Gyanendra Tiwari
2023/12/09 12:18:04 IST
LIC
LIC का नाम आप सबने तो सुना ही होगा.
एलआईसी की पॉलिसी
अधिकतर भारतीयों ने एलआईसी की पॉलिसी ले रखी है.
इंश्योरेंस
एलआईसी के आगे अन्य इंश्योरेंस कंपनियों की एक भी नहीं चलती.
सबसे बड़ी कंपनी
एलआईसी भारत की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है.
विश्व में नंबर वन
LIC भले ही देश की नंबर 1 कंपनी है लेकिन विश्व में नंबर वन पर किसी और ही का राज है.
एसएंडपी ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलिजेंस
एसएंडपी ग्लोबल मार्केटिंग इंटेलिजेंस के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी अलायंज एसई है. इसके पास 750.2 अरब डॉलर रिजर्व है.
चाइना लाइफ इंश्योरेंस
दूसरे नंबर पर चीन की कंपनी चाइना लाइफ इंश्योरेंस है. इसके पास 616.9 अरब डॉलर के रिजर्व है.
निप्पन लाइफ इंश्योरेंस
तीसरे नंबर पर निप्पन लाइफ इंश्योरेंस है. इसके पास 536.8 अरब डॉलर का रिजर्व है.
LIC
बात अगर LIC की करें तो इसके पास 503.7 अरब डॉलर का रिजर्व है.