ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, मोहल्ले जितनी है यहां की आबादी


2023/11/18 16:58:22 IST

अलग-अलग महाद्वीपों में बसे हैं ये देश

    दुनिया के ये देश अलग-अलग महाद्वीपों में बसे हुए हैं.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

कस्बे या मोहल्ले की आबादी के बराबर है इन देशों की जनसंख्या

    कई ऐसे देश हैं, जिनकी जनसंख्या एक मोहल्ले की आबादी के बराबर है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

यह है दुनिया की सबसे छोटी सिटी

    दुनिया का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है. इसका कुल क्षेत्रफल महज 0.44 किलोमीटर है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

कितनी है यहां की आबादी?

    एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 518 लोगों की आबादी रहती है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

पर्यटन के लिहाज है काफी मशहूर

    यह देश पर्यटन के लिहाज से काफी मशहूर है. यहां देश-विदेश से लोग संग्रहालय और पुस्कालय देखने के लिए आते हैं.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

बिना मान्यता वाला यह है सबसे छोटा देश

    अंतरराष्ट्रीय मान्यता के बिना सीलैंड नाम का देश क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी छोटा देश है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

इतना है यहां का क्षेत्रफल

    यहां का क्षेत्रफल 250 मीटर (0.25 किलोमीटर) है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

इतनी है जनसंख्या

    यहां की जनसंख्या महज 27 लोगं की है.

Credit: unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash___unsplash_________

View More Web Stories