Share Market की सुनामी में आपके पैसे को डूबने से बचाएगा ये गुरु मंत्र
India Daily Live
2024/03/19 23:25:46 IST
शेयर बाजार में गिरावट
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त सुनामी देखने को मिली.
Credit: Social Mediaसेंसेक्स
सेंसेक्स 736.37 अंक लुढ़ककर 72012.05 पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaनिफ्टी
निफ्टी 238.25 अंक लुढ़ककर 21817.45 पर बंद हुआ.
Credit: Social Mediaमार्केट की सुनामी
मार्केट की सुनामी में बड़े-बड़े निवेशकों के पैसे डूब जाते हैं.
Credit: Social Mediaगुरु मंत्र
आज हम आपको ऐसा गुरु मंत्र बताएंगे जो सुनामी में भी आपके पैसे डूबने से बच जाएंगे.
Credit: Social Mediaपोर्टफोलियो
अगर आप चाहते हैं कि गिरते बाजार में भी आपके पैसे ने डूबे तो आपको अपने पोर्टफोलियो में हर एक प्रकार के स्टॉक को शामिल करना होगा.
Credit: Social Mediaमिक्स पोर्टफोलियो
यानी आपको लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप हर एक कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना होगा.
Credit: Social Mediaघाटे से बचाएंगे शेयर
सुनामी में स्मॉल कैप ऐसा गिरती है कि जल्दी उठने का नाम नहीं लेती. अगर आपके मिड कैप और स्मॉल कैप के स्टॉक्स रहेंगे तो वो आपको घाटे से बचा सकती हैं.
Credit: Social Mediaबड़े शेयर भी गिरते हैं
वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बड़ी कंपनियों के शेयर गिरते है तो छोटी कंपनियां संभाल लेती हैं.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यह स्टोरी सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखी गई हैं. THE INDIA DAILY किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता.
Credit: Social Media