Share Market की सुनामी में आपके पैसे को डूबने से बचाएगा ये गुरु मंत्र


India Daily Live
2024/03/19 23:25:46 IST

शेयर बाजार में गिरावट

    मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त सुनामी देखने को मिली.

Credit: Social Media

सेंसेक्स

    सेंसेक्स 736.37 अंक लुढ़ककर 72012.05 पर बंद हुआ.

Credit: Social Media

निफ्टी

    निफ्टी 238.25 अंक लुढ़ककर 21817.45 पर बंद हुआ.

Credit: Social Media

मार्केट की सुनामी

    मार्केट की सुनामी में बड़े-बड़े निवेशकों के पैसे डूब जाते हैं.

Credit: Social Media

गुरु मंत्र

    आज हम आपको ऐसा गुरु मंत्र बताएंगे जो सुनामी में भी आपके पैसे डूबने से बच जाएंगे.

Credit: Social Media

पोर्टफोलियो

    अगर आप चाहते हैं कि गिरते बाजार में भी आपके पैसे ने डूबे तो आपको अपने पोर्टफोलियो में हर एक प्रकार के स्टॉक को शामिल करना होगा.

Credit: Social Media

मिक्स पोर्टफोलियो

    यानी आपको लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप हर एक कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना होगा.

Credit: Social Media

घाटे से बचाएंगे शेयर

    सुनामी में स्मॉल कैप ऐसा गिरती है कि जल्दी उठने का नाम नहीं लेती. अगर आपके मिड कैप और स्मॉल कैप के स्टॉक्स रहेंगे तो वो आपको घाटे से बचा सकती हैं.

Credit: Social Media

बड़े शेयर भी गिरते हैं

    वहीं, कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बड़ी कंपनियों के शेयर गिरते है तो छोटी कंपनियां संभाल लेती हैं.

Credit: Social Media

डिस्क्लेमर

    यह स्टोरी सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखी गई हैं. THE INDIA DAILY किसी को कहीं भी निवेश करने की सलाह नहीं देता.

Credit: Social Media
More Stories