रिवर्स गियर में उड़ती है ये चिड़िया, क्या आप जानते हैं!


2023/11/11 16:46:42 IST

अलग-अलग

    हर एक पशु और पक्षियों की अपनी अलग-अलग खूबी होती है.

Credit: ________________________

पक्षियों की बात

    आज हम इस स्टोरी में पक्षियों की बात करेंगे. अब तक आपने कई पक्षियों के बारे में सुना होगा.

Credit: ________________________

    लेकिन जिस पक्षी के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं शायद ही आपने उसके बारे में सुना हो.

Credit: ________________________

खासियत

    जिस पक्षी की हम बात कर रहे हैं उसकी खासियत है कि वो दोनों तरफ से उड़ सकती है.

Credit: ________________________

    अगर वो दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके उड़ रही है  और उसे लगता है कि कुछ खतरा है तो वह पीछे की ओर से उड़ सकती हैं.

Credit: ________________________

    इसकी खासियत तो आपने जान ली. चलिए अब इसका नाम क्या है वो भी जान लेते हैं.

Credit: ________________________

    दोनो ओर उड़ने वाली इस पक्षी का नाम हमिंग बर्ड्स है. इसकी लंबाई 7.5 से लेकर 13 सेंटीमीटर तक होती है. और वजन मात्र 4 से 8 ग्राम होता है.

Credit: ________________________

    हमिंग बर्ड्स की जीवनकाल 12 वर्षों तक होता है.  सामान्य तौर पर ये पक्षियां बहुत कम ही देखीं जाती हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories