संयोग: वर्ल्ड कप में जब-जब मिली हार, शेयर बाजार ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड


2023/11/20 23:32:12 IST

    हार के शोक से उबरे भी न थे कि सोमवार को शेयर बाजार ने झटका दे दिया.

Credit: _____________________

    एनएसई का निफ्टी आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 19,649 के स्तर पर बंद हुआ.

Credit: _____________________

    विश्व कप के बाद ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.

Credit: _____________________

    भारत ने जब-जब विश्व कप हारा है अगले दिन निफ्टी जरूर नीचे आया है.

Credit: _____________________

    यही नहीं कभी-कभी नॉकआउट मैच में मिली हार के अगले दिन भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है.

Credit: _____________________

    पिछले 20 सालों में सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब निफ्टी ने भारत की हार के बाद भी हरे निशान में कारोबार किया हो.

Credit: _____________________

    पहला मामला 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का है और दूसरा 2017 की चैंपियंस ट्राफी फाइनल का है.

Credit: _____________________

View More Web Stories