पृथ्वी के अंदर छिपा है ये भयानक रहस्य!
Gyanendra Tiwari
2023/11/04 22:41:15 IST
वैज्ञानिकों की मानें तो पृथ्वी के अंदर दूसरे ग्रहों के टुकड़े हो सकते हैं. इस पर लगातार शोध भी हो रहा है.
वैज्ञानिकों की मानें तो करीब 4.5 अरब साल पहले धरती से थिया नाम का एक प्लेनेट टकराया था. इसके बाद ही चंद्रमा का निर्माण हुआ था.
इसी तरह के आए दिन पृथ्वी को लेकर नए-नए खुलासे होते रहते हैं.
हाल ही में हुए नए अध्ययन की बात करें तो थिया ग्रह के टुकड़े आज भी पृथ्वी के अंदर मौजूद हैं.
वैज्ञानिकों को लग रहा है कि अगर वो थिया ग्रह के टुकड़ों तक पहुंच जाएं तो चंद्रमा के उत्पत्ति के बारे में और भी चीजें पता चल सकती हैं.
हालांकि, थिया के पृथ्वी से टकराने वाली थ्योरी कभी प्रूफ नहीं हो पाई है.
पृथ्वी के केंद्र में थिया ग्रह के टुकड़े हैं या फिर कुछ और जिसकी वजह से रहस्यमयी गड़बड़ियां होती रहती हैं.
कहा तो ऐसा भी जाता है कि पृथ्वी के अंदर एलियंस की दुनिया का रहस्य भी छिपा हो सकता है.
पृथ्वी के अंदर छिपे रहस्यों को लेकर वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. रोज नए-नए खुलासे होते रहते हैं.