क्या होती है पुलिस रिमांड... क्यों होती है जरूरी


2023/11/14 10:46:01 IST

    आईए जानते हैं क्या होती है पुलिस रिमांड. इस दौरान पुलिस क्या करती है, इसकी प्रक्रिया क्या है.

Credit: ________________________

    दरअसल, न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट से पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेती है.

Credit: ________________________

    अगर किसी की गिरफ्तारी गंभीर मामले में या गैर जमानती अपराध की धारा के तहत होती है तो उसे पुलिस रिमांड पर लेती है.

Credit: ________________________

    आरोपी या अपराधी की गिरफ्तारी के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस को उस आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है.

Credit: ________________________

    अगर पुलिस को ऐसा लगता है कि आरोपी या अपराधी से पूछताछ जरूरी है तो पुलिस कोर्ट से रिमांड देने की मांग करती है.

Credit: ________________________

    इसके बाद केस की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट या जज आरोपी या अपराधी को पुलिस की हिरासत में दे देते हैं.

Credit: ________________________

    इसी पूरे प्रक्रिया को कानून की किताब में पुलिस रिमांड के नाम से जाना जाता है.

Credit: ________________________

    रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस आरोपी या अपराधी को कोर्ट में पेश कर जरूरत होने पर फिर रिमांड मांगती है और जरूरत नहीं होने पर उसे जेल भेज दिया जाता है.

Credit: ________________________

View More Web Stories