Microsoft ज्वाइन करने के बाद बोले Sam Altman, कहा- "मैं बहुत एक्साइटेड हूं"


2023/11/21 08:08:32 IST

    माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सैम अल्टमैन को एक नई जिम्मेदारी दी है.

Credit: ________________________

    नई जिम्मेदारी के तहत ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट की AI यूनिट को लीड करेंगे.

Credit: ________________________

    इसकी जानकारी  माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक्स पर ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि OpenAI के साथ उनकी साझेदारी वैसी ही चलती रहेगी.

Credit: ________________________

    उन्होंने आगे लिखा कि सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को माइक्रोसॉफ्ट ने हायर कर लिया है. दोनों एडवांस्ड एई रिसर्च टीम को लीड करेंगे.

Credit: ________________________

    नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सैम अल्टमैन ने ट्विटर पर लिखा कि मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं.

Credit: ________________________

    उन्होंने आगे लिखा- हम एक साथ काम करने जा रहा है. हम पहले से ज्यादा फोकस हैं. एक टीम, एक मिशन.

Credit: ________________________

    आपको बता दें कि बीते 17 नवंबर को OpenAI ने सैम अल्टमैन को सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया था.

Credit: ________________________

    इसके बाद Mira Murati को अंतरिम सीईओ बनाया गया था. अब Emmett Shea को OpenAI का नया सीईओ बनाया गया है. 

Credit: ________________________

View More Web Stories