QR code scams: भूलकर भी न करें ये भूल नहीं तो लुट जाएगी जमा पूंजी


2023/11/21 13:02:52 IST

QR कोड

    स्कैमर्स QR कोड की मदद से भी लोगों से ठगी कर रहे हैं. आपको कोई भी पेमेंट करते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है नहीं तो आपकी जीवन भर की कमाई जा सकती है.

Credit: ________________________

    स्कैमर्स QR कोड को इस प्रकार तैयार करते हैं जो फेक होता है लेकिन देखने में रियल लगता है. और जैसे ही आप  QR कोड को स्कैन करते हैं.

Credit: ________________________

बैंक अकाउंट

    आपका मोबाइल स्कैमर्स की चपेट में आ जाते हैं. इसके बाद वो आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.

Credit: ________________________

    इसलिए जब भी पब्लिक प्लेस में पेमेंट के लिए किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करे तो सावधानी जरूर बरतें नहीं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.

Credit: ________________________

    कोशिश करें की पब्लिक प्लेस में उन QR कोड को स्कैन करने से बचें जिन पर आपको जरा सा भी संदेह हो जाता है.

Credit: ________________________

    ऐसे स्कैम से बचने के लिए  डिवाइस में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना और अपने डिवाइस को हमेशा अप टू डेट रखना चाहिए.

Credit: ________________________

    अगर आपसे कोई जबरदस्ती QR कोड के जरिए पेमेंट करने के लिए कह रहा है तो समझ जाइए आपके साथ स्कैम होने वाला है. इस तरह की पेमेंट करने से बचें. 

Credit: ________________________

    आगर आपको व्हाटस्एप के जरिए या फिर टेस्क्ट के जरिए किसी भी प्रकार की लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहता है तो भूलकर भी ऐसा न करें.

Credit: ________________________

View More Web Stories