एलन मस्क के सबसे ताकतवर रॉकेट का दूसरा टेस्ट भी हुआ फेल


2023/11/18 21:04:32 IST

    इसे भारतीय समय अनुसार, शनिवार शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया गया था.

Credit: ______________________________

    लॉन्चिंग के करीब 2.4 मिनट बाद सुपर हैवी बूस्टर और स्टारशिप का सेपरेशन हुआ.

Credit: ______________________________

    बूस्टर को वापस पृथ्वी पर लैंड होना था, लेकिन 3.2 मिनट बाद 90 Km ऊपर यह फट गया.

Credit: ______________________________

    करीब 8 मिनट बाद पृथ्वी से 148 Km ऊपर स्टारशिप में भी खराबी आ गई, जिस कारण उसे नष्ट करना पड़ा.

Credit: ______________________________

    कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी स्पेसएक्स की टीम को इस लॉन्च के लिए बधाई दी.

Credit: ______________________________

    इससे पहले 20 अप्रैल को स्टारशिप का पहला ऑर्बिटल टेस्ट किया गया था.

Credit: ______________________________

    लेकिन 30 किमी ऊपर जाकर इसमें विस्फोट हो गया था.

Credit: ______________________________

दुनिया का सबसे पावरफुल व्हीकल

    स्टारशिप दुनिया का अब तक का सबसे पावरफुल लॉन्च व्हीकल है.

Credit: ______________________________

    ये पूरी तरह से रीयूजेबल है और 150 मीट्रिक टन भार ले जाने में सक्षम है.

Credit: ______________________________

    स्टारशिप सिस्टम 100 लोगों को एक साथ मंगल ग्रह पर ले जाएगा.

Credit: ______________________________

View More Web Stories