दुनिया का इकलौता देश जहां एक साल में 13 महीने होते हैं


2023/11/20 14:28:58 IST

    कहीं जंगल हैं, कहीं पहाड़ हैं, तो कहीं खूबसूरत वादियां हैं. इसी तरह एक देश जो सबसे अलग है. जहां एक साल में 12 नहीं 13 महिने होते हैं.

Credit: _____________________

    ये ही नहीं ये देश पूरी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है. शायद ही आप लोग इस देश के बारें में जानते होंगे.

Credit: _____________________

    बता दें की यह अनोखा देश इथियोपिया है. दुनिया में ऐसी कई संस्कृतियां हैं जो अलग-अलग तरह के कैलेंडरों का प्रयोग करती हैं.

Credit: _____________________

    आज के समय में ग्रेगोरियन कैलेंडर फॉलो किया जाता है. जिसमें साल के 12 महीने होते हैं. मगर इथियोपिया 525 एडी में अमेंड किया हुआ कैलेंडर ही फॉलो करता है.

Credit: _____________________

    इसी वजह से इथियोपिया में नई सदी की शुरुआत 11 सितंबर 2007 से हुई थी.

Credit: _____________________

    आपको बता दें की यह साल में 13 महीने वाला देश ही नहीं, बल्कि यह हम लोगों से 7 साल पीछे भी है.

Credit: _____________________

    आज तक इथियोपिया अपने प्राचीन कैलेंडर का ही प्रयोग करती आई है. जिससे वहां के लोगों को कोई परेशानी नहीं होती. कुछ इथियोपियन ग्रेगोरियन कैलेंडर का प्रयोग करने लगें हैं.

Credit: _____________________

View More Web Stories