TATA Tech का IPO आपको बनाएगा अमीर, ऐसे खरीदें
कल यानी 22 नवंबर से टाटा समूह की Tata Technologies का IPO खुल जाएगा.
Credit: ______________________________
24 नवंबर तक टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खरीदने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Credit: ______________________________
करीब 30 इक्विटी शेयरों का एक लॉट होगा. निवेशक लॉट के आधार पर बिडींग कर सकते हैं.
Credit: ______________________________
अगर आप टाटा मोटर्स के निवेशक हैं तो आपके लिए कुछ शेयर रिजर्व किए गए हैं. अगर आप इसके आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो आपको शेयर मिल जाएंगे.
Credit: ______________________________
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए मार्केट से 3,042.51 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
Credit: ______________________________
कंपनी 6,08,50,278 इक्विटी शेयरों को बेचेगी. एक शेयर की वैल्यू 475 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हो सकती है.
Credit: ______________________________
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज की शेयर मार्केट में 5 दिसंबर को लिस्टिंग की जाएगी.
Credit: ______________________________
अगर आप भी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदना चाहते हैं तो बड़े ही आराम से खरीद सकते हैं.
Credit: ______________________________
टाटा टेक का आईपीओ खरीदने के लिए अपस्टॉक, जिरोधा, ग्रो जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: ______________________________
रेवेन्यू की बात करें तो 2022-2023 वित्तीय वर्ष में 4,501.93 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था.
Credit: ______________________________
View More Web Stories