Superfood: यह है सर्दी का सुपरफूड, डाइट करें शामिल, बने रहेंगे जवान


2023/11/19 16:49:00 IST

मिनरल्स

    शकरकंद में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं.

Credit: ________________________

विटामिन

    सबसे ज्यादा इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन मिलता है.

Credit: ________________________

पौष्टिक

    शकरकंद को आलू से ज्यादा पौष्टिक माना जाता है.

Credit: ________________________

आंखें

    शकरकंद खाने से आंखें स्वस्थ रहती हैं. शकरकंद में विटामिन ए और बीटा कैरोटीन पाई जाती है. जिससे रोशनी बढ़ती है.

Credit: ________________________

दिल

    शकरकंद में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे बैड कोलेस्टॉल को कम किया जा सकता है. जिसके वजह से शकरकंद खाने से दिल मजबूत बनता है.

Credit: ________________________

ब्लड प्रेशर

    हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को आपको रोजाना शकरकंद जरूर खाना चाहिए. इसमें पोटैशियम काफी ज्यादा होता है, जिससे ब्लड प्रेशर की समस्या को कम किया जा सकता है.

Credit: ________________________

पाचन तंत्र

    शकरकंद के रोजाना प्रयोग से पाचन तंत्र दूसरों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है. वहीं शरीर को भरपूर फाइबर मिलता है, जिससे पेट की बीमारियां नहीं होती.

Credit: ________________________

आयरन

    शरीर में खून की कमी की पूर्ति के लिए आप अपने डाइट में शकरकंद शामिल कर सकते हैं. शकरकंद में आयरन अच्छी मात्रा में होता है, जिससे ब्लड सेल्स के निर्माण करने में मदद मिलती है.

Credit: ________________________

View More Web Stories