10 हजार से हो गए 5 लाख, 5200% का दमदार रिटर्न दे गया यह मल्टीबैगर


Mohit Tiwari
2024/02/10 20:16:51 IST

6 महीने में डबल हुआ पैसा

    इस मल्टीबैगर स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 6 महीने में 91% तक का फायदा हुआ है. इससे उनका निवेश डबल हो गया है.

Credit: pexels

एक महीने में बढ़ा 32 प्रतिशत

    कंपनी के शेयर्स में बीते 1 माह के अंदर 32 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.

Credit: pexels

कौन सी है यह कंपनी?

    इस कंपनी का नाम Gensol Engineering है. इस कंपनी में प्रमोटर्स की 62.59 फीसदी की हिस्सेदारी है. 37.41 प्रतिशत हिस्सा पब्लिक के पास है.

Credit: google

यह काम करती है कंपनी

    Gensol Engineering कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देती है. इसके साथ ही कंपनी सोलर पॉवर प्लांट भी बनाती है.

Credit: google

5200 प्रतिशत का दिया है रिटर्न

    एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 4 साल में पोजिशनल निवेशकों 5200 प्रतिशत का फायदा हुआ है.

Credit: pexels

10000 से 5 लाख पहुंचा निवेश

    इन 4 सालों में 10000 रुपये का निवेश करने वालों को 5 लाख का रिटर्न मिल गया है.

Credit: pexels

दिसंबर तिमाही में इतना बढ़ा कंपनी का EBITDA

    दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 312 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.

Credit: pexels

कंपनी ने खोला है प्लांट

    कंपनी ने पुणे में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्लांट भी लगाया है, जहां थ्री और फोर व्हीलर्स गाड़ियां बनाई जाएंगी.

Credit: google

इस दिग्गज के पास है 1.51 प्रतिशत हिस्सा

    दिसंबर 2023 की शेयर होल्डिंग के अनुसार, दिग्गज मुकुल अग्रवाल के पास इस कंपनी में 1.51 प्रतिशत हिस्सा है.

Credit: google
More Stories