Diwali के ट्रेडिंग मुहूर्त में चमका Share Market


2023/11/12 19:05:28 IST

    आज मार्केट शाम 6 बजे शुरू हुआ. खुलते ही सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा तो निफ्टी 121.90 अंक की बढ़त के साथ खुला.

Credit: __________________

    दिवाली के इस शुभ अवसर पर एक घंटे के लिए खोले गए बाजार में रंगत दिखी.

Credit: __________________

    मार्केट में निवेशकों ने निवेश किया. दीपावली का उजाला आज शेयर बाजार में देखने को मिला.

Credit: __________________

    लगभग. 1900 से ज्यादा शेयरों में बढ़त देखी गई. टाटा मोटर्स में 0.43 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

Credit: __________________

    दीपावली के शुभ अवसर पर खोले गए शेयर मार्केट में छोटी कंपनियों के शेयरों में भई उछाल देखी गई.

Credit: __________________

    दिवाली शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग में कोल इंडिया ने अपने 7 साल के ऑल टाइम हाई को टच किया है.

Credit: __________________

View More Web Stories