नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी आपकी UPI आईडी
NPCI
यूपीआई को बनाने वाली National Payments Corporation of India ने एक नई गाइडलाइन जारी की है.
Credit: ________________________
नई गाइडलाइन
NPCI की नई गाइडलाइन के अनुसार उन सभी UPI आईडी को बंद कर दिया जाएगा जो कई दिनों से डीएक्टीवेट हैं.
Credit: ________________________
NPCI ने दिए निर्देश
NPCI ने सभी बैंकों और थर्ड पार्टी ऐप्स को निर्देश दिए हैं कि जिन यूपीआई आईडी से कई पिछले एक साल से कोई भी ट्रांजेक्शन न किया गया हो उन्हें ब्लॉक कर दी जाएं.
Credit: ________________________
लास्ट डेट
इसके लिए 31 दिसंबर तक की तारीख निर्धारित की गई है. अगर आपकी कोई यूपीआई आईडी है और आपने बीते 1 साल से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो उस आईडी से एक-दो पेमेंट कर लीजिए.
Credit: ________________________
नहीं, तो 31 दिसंबर के बाद बैंक या फिर जिस थर्ड पार्टी ऐप का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो आपकी UPI ID को ब्लॉक कर देंगे.
Credit: ________________________
करना होगा वेरीफाई
NPCI की नई गाइडलाइन के मुताबिक यूपीआई आईडी और बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर को वेरीफाई भी किया जाएगा.
Credit: ________________________
करना होगा ट्रांजैक्शन
नए साल से ग्राहक पुरानी यूपीआई आईडी से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. अगर आपने बीते एक साल से किसी भी UPI ID से कोई भी डेबिट या क्रेडिट नहीं किया है.
Credit: ________________________
NPCI को उम्मीद है कि नई गाइलाइन के बाद गलत नंबर पर जो पैसे ट्रंसफर हो जाते थे उसमें कमी आएगी.
Credit: ________________________
View More Web Stories