इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, जानें ताजा अपडेट
Sagar Bhardwaj
2023/11/28 19:32:10 IST
स्कीम के तहत किसानों को 2-2 हजार की तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं.
किस्त को चार महीने के अंतराल पर किसानों के खातों में भेजा जाता है.
योजना की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई थी.
अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
कब जारी होगी 16वीं किस्त
जानकारी के मुताबिक सरकार अगले साल फरवरी या मार्च महीने में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर सकती है.
हालांकि सरकार ने अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
ऐसे में आपको योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन जल्द से जल्द करा लेना चाहिए.
योजना का लाभ लेने के लिए ऐसा करना अनिवार्य है.
ऐसा नहीं कराने पर आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.