केवल हॉलमार्क नहीं, सोना खरीदते समय इन 6 बातों का भी रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे बर्बाद
हालांकि सोना खरीदते समय विशेष सावधान रहने की जरूरत है.
Credit: ___________________________
वरना आप बर्बाद हो सकते हैं.
Credit: ___________________________
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है. जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं.
Credit: ___________________________
इस नंबर से ये पता लगा सकते हैं कि सोना कितने कैरेट का है.
Credit: ___________________________
कीमत क्रॉस चेक करें
सोना खरीदने से पहले कई सोर्सेज के माध्यम से सोने की कीमत चेक करें, क्योंकि कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत अलग-अलग होती है.
Credit: ___________________________
कैश में पेमेंट न करें, बिल जरूर लें
गोल्ड खरीदते समय कभी भी कैश में पेमेंट न करें और बिल लेना बिल्कुल न भूलें.
Credit: ___________________________
रीसेलिंग पॉलिसी भी जान लें
सोना खरीदते समय उसकी रीसेल वैल्यू जानना भी जरूरी है. साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें.
Credit: ___________________________
मेकिंग चार्ज जरूर जान लें
गहने का मेकिंग चार्ज जरूर जान लें. क्योंकि यह चार्ज 3 से 30% तक हो सकता है.
Credit: ___________________________
सोना खरीदने पर 3% GST
सोना खरीदने पर 3% जीएसटी देना होता है. वहीं इसे बेचने पर होने वाले फायदे पर भी टैक्स देना होता है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories