IRCTC की वेबसाइट ठप, करोड़ों लोग नहीं बुक कर पाए टिकट
Gyanendra Tiwari
2024/12/09 07:13:49 IST
IRCTC वेबसाइट हुई ठप
सोमवार को IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट डाउन हो गई. इस वजह से करोड़ों IRCTC यूजर्स अपना ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं
टिकट बुक नहीं कर पाए लोग
वेबसाइट डाउन होने की वजह से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग जैसी कोई सर्विस नहीं मिल रही है.
Credit: Social Mediaतत्काल टिकट बुकिंग करने वाले ज्यादा परेशान
सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो तत्काल टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं. तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के साथ ही आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया.
Credit: Social Media1 घंटे तक नहीं होगी उपलब्ध
RCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक मेंटनेंस के कारण ई-टिकटिंग सर्विस अगले 1 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं होगी.
Credit: Social Mediaकुछ समय बाद कोशिश करने को कहा
IRCTC ने यूजर्स को कुछ समय बाद प्रयास करने को कहा कहा है. इसके बाद कई सर्विस का लाभ यूजर्स उठा पाएंगे.
Credit: Social Mediaकस्टमर केयर नंबर किया जारी
टिकट कैंसिलेशन. TDR फाइल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 पर संपर्क कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaमेल भी किया जारी
IRCTC ने यूजर्स की सहायता के लिए मेल जारी किया है. यूर्जस etickets@irctc.co.in पर मेल कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaअधिक जानकारी के लिए करें कॉल
अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC को ईमेल या फिर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaटिकट कैंसिल करने में भी दिक्कत
वेबसाइट डाउन होन की वजह से कई लोगों को टिकट कैंसिल करने में भी दिक्कत उठानी पड़ी.
Credit: Social Media