दिल्ली: इंटरनेशल ट्रेड फेयर में कैसे करें टिकट बुक, एक क्लिक में सभी डिटेल


India Daily Live
2024/11/20 13:12:27 IST

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

    43वीं इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला है. यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा और भारत व दुनियाभर से आए उत्पादों का प्रदर्शन करेगा.

Credit: Twitter

प्रगति मैदान

    दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वीं इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 27 नवंबर तक चलेगा. यहां भारत और दुनियाभर से आए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है.

Credit: Twitter

पॉपुलर ट्रेड शो

    IITF भारत के सबसे पॉपुलर ट्रेड शो में से एक है, जहां बिजनेसमैन, Exhibitors और Visitors नए प्रोडक्ट्स और क्राफ्ट्स का अनुभव कर सकते हैं.

Credit: Twitter

इस साल का थीम

    इस साल का थीम 'वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल' है, जो भारत के स्थानीय उद्योग को सशक्त बनाने और वैश्विक व्यापार संबंधों को विस्तार देने पर जोर देता है.

Credit: Twitter

तारीख

    14 से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज थे, जो केवल व्यापारियों के लिए थे. अब 19 नवंबर से 27 नवंबर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा.

Credit: Twitter

टिकट

    मेले के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं. ऑनलाइन टिकटिंग के लिए Momentum 2.0 दिल्ली सारथी ऐप, भारत मंडपम ऐप, ITPO की वेबसाइट (www.indiatradefair.com), और DMRC की वेबसाइट (www.itpo.autope.in) पर टिकट खरीदे जा सकते हैं.

Credit: Twitter

कीमत

    ऑफलाइन टिकट दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से मिल सकते हैं. आम प्रवेश टिकट की कीमत ₹80 है, जबकि बच्चों के लिए ₹40 है.

Credit: Twitter

समय

    मेला रोज सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुलेगा.

Credit: Twitter

कैसे पहुंचे?

    इस मेले में प्रगति मैदान तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से पहुंचा जा सकता है. गेट 6 और 10 (मथुरा रोड) और गेट 3 और 4 (भैरों मार्ग) से इस मेले में एंट्री कर सकते हैं.

Credit: Twitter

विकसित भारत @2047

    IITF का थीम 'विकसित भारत @2047' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए है, जिसका उद्देश्य 2047 तक एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाना है.

Credit: Twitter
More Stories