चोरी का तो नहीं है आपका सेकेंड हैंड फोन, इस तरह करें चेक
खबर
अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद कर इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.
Credit: _____________________
चोरी के फोन
कई ऐसे सेकेंड हैंड फोन होते हैं जो चोरी के होते हैं. ऐसे में आप फंस सकते हैं.
Credit: _____________________
इसलिए अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद रहें तो उससे पहले आपको चेक करना है कि कहीं फोन चोरी का तो नहीं.
Credit: _____________________
कैसे चेक करें?
अब सवाल ये है कि आखिर कैसे चेक करें कि सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं? आइए जानते हैं.
Credit: _____________________
दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की एक ऐसी ऑफिसियल वेबसाइट है जहां से आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन चोरी का या नहीं.
Credit: _____________________
वेबसाइट का URL
वेबसाइट का URL है https://zipnet.delhipolice.gov.in/ इसके बाद आपको Missing Mobiles वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Credit: _____________________
इसके बाद आपको अपने सेकेंड हैंड मोबाइल का IMEI नंबर डालना होगा. अगर आपका फोन चोरी का होगा तो यहां पता चल जाएगा.
Credit: _____________________
View More Web Stories