चोरी का तो नहीं है आपका सेकेंड हैंड फोन, इस तरह करें चेक


2023/11/18 09:07:38 IST

खबर

    अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद कर इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं.

Credit: _____________________

चोरी के फोन

    कई ऐसे सेकेंड हैंड फोन होते हैं जो चोरी के होते हैं. ऐसे में आप फंस सकते हैं.

Credit: _____________________

    इसलिए अगर आप सेकेंड हैंड फोन खरीद रहें तो उससे पहले आपको चेक करना है कि कहीं फोन चोरी का तो नहीं.

Credit: _____________________

कैसे चेक करें?

    अब सवाल ये है कि आखिर कैसे चेक करें कि सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं? आइए जानते हैं.

Credit: _____________________

दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस की एक ऐसी ऑफिसियल वेबसाइट है जहां से आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन चोरी का या नहीं.

Credit: _____________________

वेबसाइट का URL

    वेबसाइट का URL है https://zipnet.delhipolice.gov.in/ इसके बाद आपको Missing Mobiles वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Credit: _____________________

    इसके बाद आपको अपने सेकेंड हैंड मोबाइल का IMEI नंबर डालना होगा. अगर आपका फोन चोरी का होगा तो यहां पता चल जाएगा.

Credit: _____________________

View More Web Stories